अनुशेष - IV - ग्रामीण डाक सेवक (अनुकंपा आधार पर नियोजन) योजना 2023

Addendum - IV - Gramin Dak Sevak (Employment on Compassionate Grounds) Scheme 2023 - Hindi version


19-19/2024-GDS
सेवा में,
स.19-19/2024-जीडीएस
भारत सरकार
संचार मंत्रालय
डाक विभाग (जीडीएस अनुभाग)
डाक भवन, संसद मार्ग, नई दिल्ली-110001 दिनांक : 03.03.2025
I/124567/2025
सभी सर्कलों के प्रमुख,

विषय : अनुशेष - IV - ग्रामीण डाक सेवक (अनुकंपा आधार पर नियोजन) योजना 2023
महोदय/ महोदया,
कृपया उपरोक्त विषय पर दिनांक 25.02.2025 को जारी कार्यालय ज्ञापन सं. 19-19/2024- जीडीएस का संदर्भ लें।
2. इस विषय में मुझे दिनांक 25.02.2025 के उक्त का. ज्ञा. की हिंदी अनुवादित प्रति अग्रेषित करने का निर्देश दिया गया है। पत्र का हिंदी संस्करण सभी संबंधितों के बीच प्रसारित किया जा सकता है।
भवदीय
Digitally signed by RAVI PAHWA
Date: 03-03-2025
निदेशक (जीडीएस)


19-19/2024-GDS
सं. 19-19/2024- जीडीएस
भारत सरकार
संचार मंत्रालय डाक विभाग
(जीडीएस अनुभाग)
अनुशेष – IV
विषय : ग्रामीण डाक सेवक (अनुकंपा आधार पर नियोजन) योजना 2023
डाक भवन, संसद मार्ग, नई दिल्ली-110001 दिनांक : 25-02-2025
• इस कार्यालय के दिनांक 14.06.2023 के समसंख्यक का.ज्ञा. सं. 17-01/2017- जीडीएस के द्वारा जारी की गई जीडीएस (अनुकंपा आधार पर नियोजन) योजना, 2023 के अनुसरण में जीडीएस (अनुकंपा आधार पर नियोजन) योजनों, 2023 के उद्देश्य खंड में निम्नानुसार एतदद्वारा संशोधन किया जाता है :
1. उद्देश्य
इस योजना का उद्देश्य नियमित रूप से नियोजित जीडीएस / विभागीय कर्मचारियों के परिवार के एक आश्रित सदस्य को अनुकंपा आधार पर नियोजन प्रदान करना है ताकि ऐसे जीडीएस/कर्मचारी के परिवार को वित्तीय अभाव से राहत प्रदान की जा सके और उसे इस आपात स्थिति से उबरने में उसकी मदद की जा सके। अनुकंपा आधार पर नियोजन की अनुमति निम्नलिखित मामलों में प्रदान की जा सकती है:
ii) यदि जीडीएस या विभागीय कर्मचारी की सेवा के दौरान मृत्यु हो जाती है या दो से अधिक वर्षों से लापता रहता है।
ii) यदि जीडीएस या विभागीय कर्मचारी संक्रामक बीमारी के कारण ग्रामीण डाक सेवा/सेवा को स्थायी रूप से छोड़ने के लिए बाध्य होता है या ऐसी शारीरिक/मानसिक निःशक्तता से पीड़ित होता है जो उसे नियोजन के लिए स्थायी रूप से अनुपयुक्त कर देता है, बशर्ते कि जीडीएस 62 वर्षों की आयु प्राप्त करने से पहले चिकित्सा के इन आधारों पर सेवा - मुक्त कर दिया जाता है।
2. अनुकंपा के आधार पर नियोजन अधिकार का मामला नहीं होगा और यह सभी शर्तों को पूरा करने के अध्यधीन होगा जिसमें योजना के अंतर्गत ऐसे नियोजन के लिए यथानिर्धारित रिक्ति की उपलब्धता शामिल है।
टिप्पणी :
i) मृतक जीडीएस/विभागीय कर्मचारी का केवल एक पात्र आश्रित, जीडीएस के रूप में अनुकंपा के आधार पर नियोजन का हकदार होगा।
ii) विभागीय कर्मचारी के मामले में केवल एक और वही पात्र आश्रित अनुकंपा आधार पर नियुक्ति / नियोजन के लिए संगत योजना के अंतर्गत पात्रता मानदंड और निर्धारित शर्तों के अनुसार विभागीय रिक्ति और जीडीएस रिक्ति दोनों के संबंध में अनुकंपा आधार पर नियोजन नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकता है। जीडीएस के साथ-साथ ही विभागीय पदों, दोनों के संबंध में चयन हो जाने की दशा में अभ्यर्थी को किसी एक पद पर नियोजन / नियुक्ति का चयन करना होगा और उसे स्थायी आधार पर दूसरे पद को छोड़ना / त्यागपत्र देना होगा।
2. जीडीएस (अनुकंपा आधार पर नियोजन) योजना, 2023 के पैरा 14 के नीचे निम्नलिखित पैरा जोड़ा गया है :
14- क. संक्रामक बीमारी या शारीरिक अथवा मानसिक निःशक्तता के कारण सेवा मुक्त किया गया
I/124567/2025


19-19/2024-GDS
जीडीएस : ग्रामीण डाक सेवको के ऐसे मामले जिसमें किसी संक्रामक बीमारी या ऐसा शारीरिक/मानसिक निःशक्तता से पीड़ित होने से जीडीएस के रूप में नियोजन के लिए वे स्थायी रूप से असमर्थ हो जाते/जाती है, जिसके कारण से स्वैच्छिक सेवा मुक्ति की योजना के प्रावधानों के अनुरूप जीडीएस की सेवा को स्थायी रूप से छोड़ने की अनुमति दी जाती है, उन्हें भी अनुकंपा आधार पर नियोजन से संबंधित योजना के अंतर्गत शामिल किया जाता है बशर्ते कि जीडीएस 62 वर्षों की आयु प्राप्त करने से पहले चिकित्सा के इन आधारों पर सेवा - मुक्त किया जाता है और यह दिनांक 25.02.2025 के का. ज्ञा. सं. 19-19/2024-जीडीएस (चिकित्सा आधारों पर ग्रामीण डाक सेवकों के लिए स्वैच्छिक सेवा मुक्ति योजना में समय-समय पर यथासंशोधित अनुसार) में यथा उल्लिखित अन्य शर्तों को पूरा करने के अध्यधीन है।
सेवा में,
सभी पोस्टमास्टर जनरल मुख्य अनुरोध सहित
प्रतिलिपि सूचनार्थ अंग्रेजी पाठ के अनुसार
:
-हस्ताक्षरित (रवि पाहवा) निदेशक (जीडीएस)
अनुशेष को सभी संबंधितों में परिचालित करने के
I/124567/2025


Download GDS Compassionate Appointment Rules  2023addendum IV - Hindi Version

Updates:

Follow us on WhatsApp, Telegram Channel, Twitter and Facebook for all latest updates

Post a Comment

Previous Post Next Post

Most Visited

Follow us on WhatsApp, Telegram Channel, Twitter and Facebook for all latest updates

Search Content of www.potools.blogspot.com @