हरियाणा सरकार ने महंगाई भत्‍ता बढ़ाया, 9 प्रतिशत से बढ़ाकर किया 12 प्रतिशत

Haryana hikes DA rate to 12 pc

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के बाद राज्‍य सरकार के कर्मचारियों, पेंशनर्स और फैमिली पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्‍ता (डीए) बढ़ाने की घोषणा की है। राज्‍य सरकार ने 1 जनवरी 2019 से महंगाई भत्‍ता की दर को 9 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत करने की घोषणा की है।

वित्‍त मंत्री कैप्‍टन अभिमन्‍यु ने कहा कि सरकार के इस फैसले से सरकारी खजाने पर हर महीने लगभग 17.70 करोड़ रुपए का अतिरिक्‍त बोझ आएगा। उन्‍होंने कहा कि चालू वित्‍त वर्ष (2019-20) के दौरान सरकारी खजाने पर जनवरी 2019 से लेकर फरवीर 2020 तक के 14 महीने के लिए 247.80 करोड़ रुपए का अतिरिक्‍त बोझ पड़़ेगा। 

अभिमन्‍यु ने कहा कि राज्‍य सरकार ने ऐसे कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्‍ता भी 6 प्रतिशत बढ़ाया है, जो 6वें वेतन आयोग के ग्रेड या पूर्व-संशोशित पे स्‍केल के हिसाब से वेतन ले रहे थे। इनके लिए महंगाई भत्‍ते की दर को बेसिक पे के 148 प्रतिशत से बढ़ाकर 154 प्रतिशत किया गया है। यह बढ़ी हुई महंगाई दर 1 जनवरी 2019 से प्रभावी होगी।

इस फैसले से सरकारी खजाने पर हर महीने लगभग 63.55 लाख रुपए का अतिरिक्‍त भार आएगा। इस मद में वित्‍त वर्ष 2019-20 के दौरान जनवरी 2019 से फरवरी 2020 तक के 14 महीनों के दौरान सरकारी खजाने पर 8.80 करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा।

Source :- IndiaTVnews

Post a Comment

Previous Post Next Post

Most Visited

Search Content of www.potools.blogspot.com @