National Association of Postal Employees, Group-C, Rajasthan Circle द्वारा माननीय चीफ पोस्टमास्टर जनरल, राजस्थान परिमंडल को उदयपुर प्रवास के दौरान, राजस्थान परिमंडल के विभिन्न समस्याए निवारण हेतु मेमोरेंडम दिनांक 17/18-04-2018
No:NAP3/2018/Misc दिनांक17/04/2018
सेवामे,
श्रीमान बी बी दवे साहब,
माननीय चीफ पोस्टमास्टर जनरल,
राजस्थान सर्कल, जयपुर
केम्प एट उदयपुर
विषय:राजस्थान परिमण्डल मे आ रही समस्याए के अतिशीघ्र निदान हेतु निवेदन।
महोदयजी,
शौर्य, त्याग, बलिदान व् झीलों की नगरी उदयपुर में हार्दिक स्वागत अभिनन्दन।
यूनियन की और से निम्न सुझाव व् समस्याए निपटान हेतु निवेदन है:
1. CSI मे सबसे अधिक समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है, कई डाकघरो मे Poor Connectivity (अधिकतर ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्र), Low Updated Hardware (maximum RAM एवंSoftware) हार्डवेयर updated नही होने से कारण कार्य बाधित हो रहा है।CSI की ट्रेनिंग अपर्याप्त होने से कईError आ रही है, जिसमे Daily Account मे अन्तर से SPM कार्यालय मे देरी से रुककर समस्या का निपटान करने का प्रयास किया जारहा है। श्रीमानजी के दिशानिर्देश मे जारी CSI PO Operation Guide Book हेतु आभार जिनके के कारण कई समस्याओ का निपटान हो पा रहा है। परंतु कईPractical रूप मे CSI मे आ रही समस्याओ के निपटान हेतु प्रशासनिक कार्यालयो द्वारा Proper responseनही देने से कर्मचारी परेशान रहता है।CSI जब तक सुचारु रूप से नही चले तब तक प्रत्येक मण्डल कार्यालय मे 0600 से 2200 बजे तक Control Room चलाया जावे ताकि कर्मचारियो को समस्या का निपटान होकर राहत प्रदान हो सके। कर्मचारी CSI को सुचारु रूप से लागू करने हेतु प्रत्येक कर्मचारी प्रतिबद्ध है।
2. विभाग में Cadre Restructureके बाद भी HSG-I (NFG), HSG-I व्HSG-II के अधिकांश पद वर्तमान रिक्त चल रहे है, जिसमे मुख्य कारण निर्धारितLSG/HSG-II पर न्यूनतम सेवाकाल अवधि शर्त सीमा होने पददोन्नत नही हो पा रहे है। अतः निवेदन है कि Cadre Restructure के बाद उत्पन्न हुए हालात पर HSG-I with NFG व्HSG-II के पद हेतु Adhoc पर लगाया जावे ताकि HSG के सभी पद पर नियुक्त होने से shortage की समस्या का समाधान हो सकेगा। वर्तमान परिस्थिति मे इन पदो पर Non LSG official कार्य कर रहे है, परंतु तकनीकी आधार पर PA पद पर है, जोFeeder cadre (PA) से होने सेSSC की नई vacancy में Countनहीं हो पा रही है। कृपया निदान कराने का श्रम करे।
3. छठे वेतन आयोग के अनुसार नए भर्ती डाक सहायको को प्रशिक्षण के अवधि के दौरान पूर्ण वेतन दिया जाना है व जॉइनिंग उसी दिनांक से दी जानी है। विभाग के कई परिमंडलों के मंडलो मे यह प्रक्रिया अपनाई गई है, परंतु राजस्थान के अधिकांश मंडलो मे मात्र स्टाईपंड देकर नए कर्मचारियों को इस लाभ से वंचित किया गया है। जबकि महानिदेशालय के पत्रांक 60-9/2010-SPB-1 दिनांक 30-12-2010 व डाक परिमण्डल कार्यालय जयपुर द्वारा उक्त पत्र को अपने पत्रांक स्टाफ/29-1/10-11 दिनांक 10-01-2011 के माध्यम प्रचालित किया। उक्त पत्र मे स्पष्ट निर्देशीत दिया गया है की छठे वेतन आयोग की सिफ़ारिशों के अनुसार नए चयनित कर्मचारियो को प्रशिक्षण की अवधि के दौरान भी पूर्ण वेतन प्रदान किया जाये। इस संबंध मे कई कर्मचारियो ने संबन्धित मंडलीय अधीक्षको को Re-Present कर रखा है, परंतु अभी तक निपटान नही किया गया है।
4. TBOP-BCR की पददोन्नति मेTraining Period को countकिया जा है तदानुसार MACP मे भी उक्त Training Period को Countकिया जाना चाहिए (निदेशालय पत्रांक 4-7/ (MACPS)/2009-PCC दिनांक 18-09-2009 व 4-7/(MACPS)/2009-PCC दिनांक 23.06.2016 मे स्पष्ट उल्लेखित है।),परन्तु परिमंडल मे उक्त नियमो कोignore कर Training Period कोMACP के शामिल नही किया जा रहा है।
5. कई मंडलो मे उपरोक्त वर्ष 2015 में निलंबित एवं वर्ष 2017 में पुनः बहाल किये गए डाक सहायको को निलंबित अवधि में माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार दिए जाने वाले 50 प्रतिशत बेक वेजेज का का निर्धारण सातवे वेतन आयोग के अनुसार नहीं कर छठे वेतन आयोग के अनुसार कर गणना की गई एवं कर्मचारियों को उस अवधि के दौरान मिलने वाली वेतन वृद्धि का लाभ भी नहीं दिया गया. जबकि कुछ मंडलो मे एवं अन्य परिमंडलों मे 50 प्रतिशत बेक वेजेज का निर्धारण सातवे वेतन आयोग के अनुसार किया गया एवं इस अवधि में वेतन वृद्धि भी दी गई। अतः श्रीमान जी से निवेदन है की उक्त कर्मचारियों को वंचित परिलाभ प्रदान करने की कार्यवाही करने का श्रम करे.
6. LGO Exam (Postman to PA) 2016 एवं 2017 की भर्ती नही होने से कई पद रिक्त चल रहे है। कृपया आवश्यक कार्यवाही करने का श्रम करे। डुंगरपुर, उदयपुर, जोधपुर व कई अन्य मंडलो मे स्टाफ की भारी कमी कईSingle handed डाकघरो मे से आवश्यक कार्य से अवकाश हेतु भारमुक्त नही हो पा रहे है।
7. आधार अपदेशन कार्य प्रत्येकDouble Handed एवं इससे अधिक हैंडेड PO मे दिया गया है। जबकि कईDouble Handed एवं Triple handed कार्यालय मे मात्र सिंगलSPM द्वारा कार्य किया जा रहा है। अतः एसे डाकघरो मे वेकल्पिक व्यवस्था कराई जा सके ताकि आधार अपदेशन कार्य सुचारु रूप से चल सके।
8. Hardware की एएमसी नही होने से कई डाकघरो मे hardwareअनुपयोगी हो रहे है एवं कृपया AMCहेतु आवश्यक कार्यवाही करने का श्रम करावे।
9. कई मंडलो मे यूनियन मीटिंग नियमित आयोजित नही हो रही है। कृपया आवश्यक निपटान कराने का श्रम करावे।
आदर सहित, निवेदक,
(राजेश कुमार शर्मा)
परिमण्डल सचिव
Updates:
Follow us on WhatsApp, Telegram Channel, Twitter and Facebook for all latest updates
Post a Comment