लखनऊ. 7वें वेतन आयोग के लागू हो जाने से केंद्र कर्मचारियों को मिलने वाले अलाउंसेज में भी बढ़ोत्तरी होगी। मौजूदा समय में कर्मचारियों को मिलने वाले अलाउंसेज में कई मांग की गयी है। ट्रांसपोर्ट अलाउंसेजऑफिस या सम्बंधित कार्य स्थल और निवास की जगह ड्यूटी के बीच आने-जाने के खर्चे को कवर करने के लिए ट्रांसपोर्ट अलाउंस दिया जाता है।
मौजूदा
जो अधिकारी सरकारी गाड़ियों के प्रयोग के लिए सूचीबध है वह या तो सरकारी वाहन की सुविधा ले सकते और या तो 7 हजार + DA ले सकते है।
7th Pay Commission ला रहा है आपके लिए अधिक छुट्टियां मौजूदा समय अटकलें है कि A/A1 केटेगरी में कर्मचारियों को अधिक दरें न दी जाएं। 13 शहरों में यह लागू है जिनके बीच दूरी ज्यादा है और पब्लिक ट्रांसपोर्ट की स्थिति अच्छी नहीं है। इसलिए कमीशन इस पर विचार करेगा। साथ ही यह भी मुद्दा है कि सभी अधिकारी जो एक ही स्थान पर तैनात है उन्हें एक्स्ट्रा अलाउंस मिलना चाहिए। हालांकि कमीशन की ओर से इसे मना कर कहा गया कि यह कर्मचारियों के स्टेटस पर निर्भर करता है।
ट्रेवल अलाउंस / DA पहली नजर में, दोनों ट्रेवल अलाउंस और ट्रांसपोर्ट अलाउंसेज एक जैसे ही लगते हैं। दरअसल ट्रेवल अलाउंस कर्मचारियों को उनके कार्य स्थान से बहार काम के सिलसिले पर जाने पर मिलता है। टूर लम्बे होने पर इसमें DA यानि डेली अलाउंस भी मिलता है। ये वहां रहने और सफर करने के खर्चे के लिए होता। यह दोनों ही कर्मचारी के पेय स्केल पर आधारित होता है। जानिये क्या है 7th Pay Commision और कर्मचारियों को मिलेगा कितना लाभइष्टतम दर की बात करें तो TA पहले से DA से अनुक्रमित है। DA पहले से 119 प्रतिशत है, लेकिन इसकी और भी बढ़ने की उम्मीदें है। हाउस रेंट अलाउंस 7वें वेतन आयोग में हाउस रेंट की दरें बदलने की मांग की गयी है। अभी यह XYZ केटेगरी शामिल शहरों के आधार पर मिलता है। यह मौजूदा समय में ग्रेड के हिसाब से 24, 16 और 8 प्रतिशत है। DA के 50 प्रतिशत होने में दरें में ऐसे बदलाव की मांग है - 27,18 और 9 प्रतिशत वही DA के 100 प्रतिशत या अधिक होने पर 30, 20 और 10 प्रतिशत दरें। 7वीं सीपीसी, 3 सीपीसी द्वारा दिए गए सुझाव पर कार्रवाई करने के लिए सरकार को सिफारिश कर सकते हैं। सरकार की ओर से कार्रवाई लंबित है, आयोग HRA के निम्न दरों की सलाह दे
सकते
चिल्ड्रन एजुकेशन अलाउंस / CEA6वें वेतन आयोग में स्पष्ट किया गया था कि इस अलाउंस का खंडन नहीं किया जा सकता। फिर भी इसका फ़ायदा लेने के लिए कर्मचारियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मौजूदा समय में अच्छे स्कूलों में पढ़ाई महंगी हो गयी है। बच्चों की पढ़ाई खर्च में हर साल लगभग 5 प्रतिशत का इजाफा होता है। इसलिए मांग की गयी है कि DA के 50 प्रतिशत से अधिक होते है 25 प्रतिशत CEA में भी इजाफा हो।
Source - patrika
Post a Comment