7th पे कमीशन: कैबिनेट मीटिंग शुरू, 30% ज्यादा सैलरी पर हो सकता है फैसला - BHASKER

नई दिल्ली. मोदी सरकार की कैबिनेट बुधवार को सेवंथ पे कमीशन को मंजूरी दे सकती है। सेक्रेटरीज की एम्पावर्ड कमेटी ने कमीशन की सिफारिशों से भी 18 से 30% ज्यादा सैलरी बढ़ाने की सिफारिश की है। इस पर फैसला लेने के लिए कैबिनेट की मीटिंग शुरू हो चुकी है। तुरंत होगा एलान या मोदी 15 अगस्त तक करेंगे इंतजार...

- कैबिनेट की मंजूरी के बाद यह प्रपोजल पीएम ऑफिस जाएगा।
- फाइनेंस मिनिस्ट्री इसे पहले ही मंजूरी दे चुकी है।
- कहा जा रहा है कि मोदी 15 अगस्त को लालकिले से अपनी स्पीच के दौरान इसका एलान कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में 1 अगस्त से बढ़ी सैलरी देने की बात भी आ चुकी है।
इतनी और बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद
- पे कमीशन ने इम्प्लॉईज के लिए कम से कम 18,000 रुपए और ज्यादा से ज्यादा 2,25,000 रुपए (कैबिनेट सेक्रेटरी और इस लेवल के अफसर के लिए 2,50,000 रुपए) मंथली सैलरी की सिफारिश की थी।
- पीके सिन्हा की अगुआई वाली सेक्रेटरीज की कमेटी ने पे कमीशन की सिफारिशों से भी 18 से 30% ज्यादा सैलरी तय करने की बात कही है।
- यानी 18,000 की जगह करीब 27,000 और 2, 25,000 की जगह 3, 25,000 रुपए सैलरी हो सकती है।
- इम्प्लॉइज को अगस्त महीने से एरियर के साथ सैलरी दिए जाने की उम्मीद है।
सरकारी खजाने पर कितना पड़ेगा बोझ?
- कमीशन ने सैलरी, पेंशन और अलाउंस मिलाकर कुल 23.55% की बढ़ोत्तरी की बात की है। 
- इससे केंद्र पर 1.02 लाख करोड़ रुपए का बोझ आएगा जो कि कुल जीडीपी का 0.7% है। 
- 39100 करोड़ रुपए सैलरी, 29300 करोड़ रुपए अलाउंस और 33700 करोड़ रुपए पेंशन पर खर्च होंगे।
- आम बजट पर 73650 करोड़ रुपए और रेलवे बजट पर 28450 करोड़ रुपए का बोझ आएगा।
70 साल में सबसे कम इजाफे की सिफारिश
- पैनल ने बेसिक सैलरी में 14.27% से 16% इजाफा करने की सिफारिश की है। यह 70 साल में सबसे कम बढ़ोत्तरी की सिफारिश हैं। 6th पे कमीशन में 20% सैलरी बढ़ाने की सिफारिश की गर्इ थी।
क्या हैं कमीशन की अहम सिफारिशें?
- केंद्र के इम्प्लॉईज की बेसिक पे 16% और अलाउंस 67% तक बढ़ाने की बात कही गई है। टोटल सैलरी 23.5% बढ़ाई जाए। पेंशन में एवरेज 24% की बढ़ोत्तरी हो।
- मिनिमम बेसिक पे 7 हजार से बढ़कर 18 हजार रुपए किया जाए। सैलरी में सालाना 3% इन्क्रीमेंट हो। 
- केंद्र के सभी एम्प्लॉइज के लिए भी वन रैंक-वन पेंशन हो। इसके दायरे में 10 साल पहले रिटायर हुए एम्प्लॉइज भी होंगे।
- ग्रैच्युटी की लिमिट 10 से बढ़ाकर 20 लाख रुपए। जब भी डीए 50% बढ़ेगा, ग्रैच्युटी लिमिट 25% बढ़ेगी।
- सैलरी तय करने के लिए पे बैंड और ग्रेड पे का सिस्टम खत्म।
- 56 तरह के अलाउंस खत्म किए जाएं, सभी को एक जैसी पेंशन।
- पैरा मिलिट्री फोर्स के लिए भी शहीद का दर्जा। मिलिट्री सर्विस पे दोगुना होगा। यह सिर्फ आर्मी पर लागू होगा। बाकी पर नहीं।
क्या है सेवंथ पे कमीशन?
- कमीशन के चेयरमैन अशोक कुमार माथुर हैं। उन्होंने कुछ महीने पहले फाइनेंस मिनिस्टर जेटली को सिफारिशें सौंपी थीं।
- यह कमीशन यूपीए सरकार ने फरवरी 2014 में बनाया था। इसे 18 महीने में रिपोर्ट सौंपनी थी। लेकिन इसका टर्म अगस्त 2015 में चार महीने के लिए बढ़ा दिया गया था।
- कमीशन के सुझावों को सरकार को 1 जनवरी 2016 से लागू करना है। लिहाजा एरियर मिल सकता है।
- इन सिफारिशों का 50 लाख इम्प्लॉईज और 58 लाख पेंशनरों को फायदा मिलेगा।

BHASKER

Updates:

Follow us on WhatsApp, Telegram Channel, Twitter and Facebook for all latest updates

Post a Comment

Previous Post Next Post

Most Visited

Follow us on WhatsApp, Telegram Channel, Twitter and Facebook for all latest updates

Search Content of www.potools.blogspot.com @