पेंशनरों को मिलेगी निशुल्क इलाज की सुविधा, पेंशन का फिर से निर्धारण होगा

पेंशनरों को मिलेगी निशुल्क इलाज की सुविधा, पेंशन का फिर से निर्धारण होगा

गुना | पेंशनरों के मूल पेंशन का सातवें वेतनमान के हिसाब से फिर से निर्धारण होगा। पेंशनर संघ के राजाराम शिंदे ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा गठित वेतन आयोग की रिपोर्ट केंद्र सरकार के विचाराधीन है। पूर्व में छठवे वेतन आयोग की अनुशंसाओं के तहत 1 जनवरी 2006 को पेंशनरों की निर्धारित मूल पेंशन को सातवें आयोग द्वारा 1 जनवरी 2016 की स्थिति में दशमलव सतावन का प्रयोग लागू कर पुन: निर्धारण की अनुशंसा की है। 

इसके बाद जिनकी पेंशन 10 हजार रुपए महीना है उनकी पेंशन अब बढ़कर 25 हजार 700 रुपए हो जाएगी। जनवरी 2006 से दिसंबर 2015 के बीच सेवा निवृत्त कर्मचारियों का नई वेतन श्रेणी में कर पेंशन निर्धारित कर अनुशंसा की गई है। पेंशनर्स को नि:शुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराने और स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने को भी आयोग ने शामिल किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Most Visited

Search Content of www.potools.blogspot.com @